Taapsee Pannu And Mathias Boe Wedding: अभी फ़िल्म इंडस्ट्री में शादियों का मौसम चल रहा है। कई सेलेब्रिटीज़ शादी के बंधन में बंध रहे हैं। एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और ऍक्टर जैकी भगनानी ने हाल ही में शादी की है। इस जोड़े की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
इस बीच, अब एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी अपनी शादी की अनाउंसमेंट (Taapsee Pannu And Mathias Boe Wedding) कर दी है। वह जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड से शादी करने वाली हैं। उनकी शादी का एक निजी समारोह होगा जिसमें चुनिंदा लोगों को ही आमंत्रित किया जाएगा। ऐसा कहा जा रहा है कि बॉलीवुड को भी इस शादी में नहीं बुलाया गया है।
Taapsee Pannu And Mathias Boe Wedding – कौन हैं तापसी पन्नू के होने वाले पति मैथियास बो?
एक्ट्रेस तापसी पन्नू जल्द ही अपने प्रेमी मैथियास बो के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। दोनों पिछले 10 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। लंबे समय तक साथ रहने और डेटिंग करने के बाद अब दोनों ने शादी करने का फैसला किया है। तापसी पन्नू के होने वाले पति मैथियास बो, डेनमार्क के पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी हैं।
साल 2015 में मैथियास बो ने यूरोपीय खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। इतना ही नहीं, मैथियास बो 2012 और 2017 में यूरोपीय चैंपियन भी रह चुके हैं। इसके अलावा मैथियास ने 2012 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में रजत पदक जीता था। तापसी और मैथियास की पहली मुलाकात 2013 में हुई थी। तब से ही उनके रिश्ते की शुरुआत हुई।
Taapsee Pannu and Mathias Boe have been dating for almost 10 years now. Reportedly, they are planning to tie the knot in March this year.#TaapseePannu #MathiasBose #Wedding #Marriage pic.twitter.com/HJyrMhGDJn
— News18 (@CNNnews18) February 28, 2024
Taapsee Pannu And Mathias Boe Wedding – कब होगी तापसी और मैथियास की शादी?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अगले महीने यानी मार्च में अपने बॉयफ्रेंड मैथियास बोई से शादी करने जा रही हैं। हालांकि एक्ट्रेस ने अभी तक इस पर कोई ऑफिसियल बयान नहीं दिया है, लेकिन तापसी और मैथियास की शादी की चर्चा इस वक्त जोरों पर है। बताया जा रहा है कि तापसी और मैथियास की शादी बेहद निजी तरीके से हो रही है। उनकी शादी का समारोह इतना निजी होने वाला है कि बॉलीवुड की मशहूर हस्तियां भी इस शादी में शामिल नहीं होंगी।
Taapsee Pannu: Ready for a Secret Wedding with Her Boyfriend? The Venue is Surprise.
Web Article:- https://t.co/5QekPziQCq#TaapseePannu #TaapseePannuMarriage #TaapseePannuHot #TaapseePannuImages #MathiasBoe #TollywoodActress #Bollywood #YouSay pic.twitter.com/6KUsruRUL3
— yousaytv (@yousaytv) February 28, 2024
ऐसा कहा जा रहा है कि तापसी और मैथियास की शादी दो तरीकों से होगी। पहले यह जोड़ी सिख रीति-रिवाजों के मुताबिक शादी करेगी और फिर तापसी-मैथियास दूसरी बार ख्रिश्चन रीति से शादी करेंगे। फैंस को इन दोनों की शादी का बेसब्री से इंतजार है।
तापसी पन्नू वर्क फ्रंट
वहीं, तापसी के काम की बात करें तो 2023 में आई फिल्म ‘डनकी’ में शाहरुख के साथ तापसी पन्नू लीड रोल में नजर आई थीं। इसमें विक्की कौशल, बोमन ईरानी, अनिल ग्रोवर, विक्रम कोचर भी अहम भूमिका में हैं। आने वाली फिल्म ‘वो लड़की है कहा’ में तापसी पन्नू ‘स्कैम 1992’ फेम एक्टर प्रतीक गांधी के साथ नजर आएंगी।